अन्य खबरे

गुप्ता भोज़नालय में आबकारी पुलिस का छापा – सैकड़ों लोग शराब पीते पकड़े गए, मची अफरा-तफरी!

कटनी ब्रेकिंग न्यूज

कटनी | नया बस स्टैंड क्षेत्र स्थित गुप्ता भोज़नालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आबकारी विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी। छापे के दौरान भोज़नालय में भारी संख्या में लोग शराब पीते हुए पकड़े गए। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शराब माफिया और अवैध शराब सेवन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की छापामार कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। गुप्ता भोज़नालय जैसे प्रतिष्ठानों की भी जांच की जा रही है जो खुलकर शराबखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह भोज़नालय लंबे समय से शराब सेवन का अड्डा बना हुआ था, जिसकी शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थीं।

स्थान: नया बस स्टैंड, कटनी
दिनांक: २६ जुलाई २०२५ आज दोपहर
गिरफ्तारी व जुर्माने की कार्रवाई जारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!