

सावन महा के पहला सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए तड़के से ही शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। हरिद्वार व कछलाघाट से गंगाजल लेकर आए कांवड़िये बम-बम हर-हर का जयघोष करते हुए शिवालयों में पहुंचे। पीलीभीत शहर के गौरीशंकर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह चार बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान महादेव के गर्भगृह में शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद आदि चढ़ाया। बीसलपुर, बिलसंडा, पूरनपुर के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही।