
सुश्री दीक्षा भगोरे को मिला एस डी एम पंधाना का प्रभार
खंडवा 11 जुलाई, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीक्षा भगोरे को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना का प्रभार सौंपा है। सुश्री भगोरे ने एस डी एम पंधाना के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।