उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

🚔 *सराहनीय कार्य पीआरवी-711* 🚔

पीआरवी 0711 द्वारा बस में छूटा यात्री का बैग (जिसमें कीमती सामान व 1.25 लाख रुपये) कराया वापस*

🚔 *सराहनीय कार्य पीआरवी-711* 🚔

➡️ *पीआरवी 0711 द्वारा बस में छूटा यात्री का बैग (जिसमें कीमती सामान व 1.25 लाख रुपये) कराया वापस*

दिनांक-07.07.2025 को पीआरवी सं0-0711 थाना बन्नादेवी रूटचार्ट के अनुसार अपने निर्धारित प्वाइंट पर खडी थी कि कॉलर व्यास कुमार रावत पुत्र शरमन रावत निवासी तेरई थाना ताजगंज जनपद आगरा मो0न0 8077689407 के माध्यम से सूचना मिली कि “ बस UP78 JT 7056 मे सामान रह गया है भूल गए है ” इस सूचना पर पीआरवी सं0-0711 पर नियुक्त कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल सूतमील चौराहे पर पहुँचकर कॉलर से बात की कॉलर व्यास कुमार द्वारा बताया गया कि मैं मेरठ से आगरा की तरफ बस से आ रहा था कि खुर्जा में हाईवे पर बस रूकी थी मैं टायलेट के लिये बस से उतरा था कि इतने में ही बस वहाँ से चली गयी । जिसमें मेरा बैग था जिसमे मेरा सामान व 1.25 लाख रूपये नगद है । इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल सूतमील चौराहे पर बस स्टैण्ड पर खड़ी बसों में उपरोक्त बस सं0 UP78 JT 7056 को तलाशा गया तो बस सूतमील चौराहे पर आ चुकी थी जिसके ड्राइवर कण्डक्टर से बात कर कॉलर की सूचना से अवगत कराकर कॉलर के बैग को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया । कुछ ही देर में कॉलर पीछे आ रही बस में मौके पर आ गया जिसे उसका बैग मय सामान व उसमें रखे 1.25 लाख रूपये नगद की गिनती कराकर उसे सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर की गयी अविलम्ब त्वरित कार्यवाही की मौजूद लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी।

*पीआरवी- 711 टीम*
मुख्य आरक्षी 943 पूरन सिंह
कां0 595 गौरव
म0कां0 2574 पूनम
हो0गा0 चालक वीरेन्द्र कुमार

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!