पीएम कॉलेज खरगोन में ध्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन एवं क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के लिए क्रीड़ा परिसर में 30 जून को शुभ योगा फैमिली द्वारा विशेष ध्यान एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग एवं ध्यान के मानसिक, शारीरिक और आत्मिक लाभों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ हीस्माइल (मुस्कान), ग्रैटिट्यूड (कृतज्ञता) और अप्रीसिएशन (प्रशंसा) जैसे सकारात्मक भावों की जीवन में भूमिका को भी रेखांकित किया गया।
📝कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल मेडिटेशन टीचर शुभम पाटीदार द्वारा किया गया, जिन्होंने सरल ध्यान विधियों से उपस्थित सभी को वर्तमान में जीने की कला सिखाई और मानसिक शांति की अनुभूति करवाई। अंत में योग शिक्षक पाटीदार ने प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी एवं उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।