
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे-58 पर एक पहले से सील किए गए होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सीओ नई मंडी रूपाली रॉय के नेतृत्व में नई मंडी थाना पुलिस ने होटल पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह होटल पहले ही प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका था। इसके बावजूद होटल के पिछले गेट से अंदर प्रवेश कर कुछ लोगों द्वारा अनैतिक गतिविधियां चुपचाप चलाई जा रही थीं। स्थानीय स्तर पर इसकी भनक लगते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ रूपाली रॉय ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी।