ताज़ा ख़बरें

पीलीभीत में बुधवार को दोपहर 1:15 बजे शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में आपातकालीन सायरन की आवाज गूंजी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ पड़ी। पता चला कि एक धमाका हुआ है। स्कूल के एक हिस्से में आग भी लगी है। प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुट गई। पुलिस टीम ने आनन फानन घायलों को बाहर निकाला। अन्य बच्चों को भी बाहर निकाला गया। स्वास्थ्य टीम भी पहुंच गई। घायलों का इलाज किया गया। अफरातफरी के बीच सभी को सुरक्षित निकाला गया। स्थिति कंट्रोल की गई। यह मौका था आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास का। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड टीम ने बुधवार को मॉक ड्रिल से अपनी तैयारियां परखी। मॉक ड्रिल का आयोजन डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अभिषेक यादव की देखरेख में हुआ। एएसपी विक्रम दहिया, एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। पूर्वाभ्यास में धमाके के बाद स्कूल में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना, घायलों का रेस्क्यू, इलाज, आग की घटना पर नियंत्रण का अभ्यास किया गया। बच्चों और आमजन को आपात स्थिति के समय बरती जाने वाली सावधानियां बताई गईं। पुलिस फोर्स ने शहर में भी रूट मार्च किया है।

पीलीभीत में मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही मैदान में लेट गए छात्र... पुलिस ने संभाला मोर्चा, दमकल ने बुझाई आग

पीलीभीत में मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही मैदान में लेट गए छात्र

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!