
चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी के निर्देशानुसार
भुवनेश्वर यादव:-महासमुंद,पिथौरा (त्रिलोक न्यूज)अंग्रेजी विभाग की ओर से *”लघु शोध”* व *कैरियर गाइडेंस”* विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बुढ़ान शाह जी शासकीय नवीन महाविद्यालय तेंदुकोना से वत्सल तिवारी के द्वारा *कैरियर गाइडेंस* विषय पर विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित शाश्वत तिवारी के द्वारा भी *लघु शोध* विषय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर अपने अनुभवों को साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी, डॉ एस एस तिवारी, डॉ एस एस दीवान, डॉ सीमा अग्रवाल, जितेंद्र कुमार पटेल, ईश्वर पटेल, शेखर कानूनगो, सुमन पटेल, सुश्री टिकेश्वरी, डॉ कपिल चंद्रा, डॉ मुकेश्वर सोनवानी, राकेश तिवारी, मुकेश निषाद, रोशनी ध्रुव, तनमित कौर, सुनीता पटेल, लक्ष्मण साहू, योगेश पटेल, दुष्यंत धृतलहरे, रामकुमार रविदास, खीरसागर बरिहा एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।