
आनंद ग्राम पुनासला में एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यशाला सम्पन्न
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

मप्र राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी आरएन शर्मा के निर्देशानुसार खरगोन जिले के विकासखण्ड झिरन्या के आनंद ग्राम पुनासला में एक दिवसीय आनंद अल्प विराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने अपना नाम, व्यवसाय, बचपन का नाम, अभिरुचि के साथ रखा। राज्य आनंद संस्थान का परिचय वीडियो दिखाया गया। आनंद विभाग की ओर सत्र लेते हुए नारायण फरकले ने बताया कि हमें कैसे छोटी छोटी मदद कर स्वयं आनंदित रह सकते हैं और दूसरों की मदद कर भी खुश रह सकते हैं। मास्टर ट्रेनर पप्पू यादव ने संस्थान का विस्तृत परिचय दिया। सत्र जीवन का लेखा जोखा के माध्यम से 04 प्रश्नों के माध्यम से स्वयं के जीवन का लेखा जोखा करना बताया। आत्माराम अटूदे ने रिश्ते सत्र में रिश्तों का हमारे जीवन में कितना महत्व है बताया। चिंता का दायरा एवं प्रभाव का दायरा पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। रमेश चक्रवर्ती ने सभी प्रतिभागियों के आनलाईन पंजीयन कर सहयोग किया। अतिथियों द्वारा सभी को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर ग्राम सरपंच कांति दांगोडे, रिना शोले, काजल अहिरवार, शिवशंकर रावत, रेखा आवासे, अमीषा पटेल, दिनेश पेंडारे, श्याम पटेल, विद्याधर तिरोले, गंगाराम पेंडारे सहित 60 प्रतिभागी शामिल रहे।