
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील समाधान दिवस, सहजनवां तहसील के सभागार में उप जिला अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस समाधान दिवस में विभिन्न जगहों से कुल 44 आवेदन आए, जिसमें चार का तत्काल मौके पर निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया ।इस मामलों में राजस्व के 24 ,पुलिस के सात, विकास के तीन ,अन्य 10 मामले आए थे ।सभी मामलों को जिस विभाग के थे उस विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया, और निर्देशित किया गया कि इन सभी आवेदनों को जांच कर जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए ।इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया ,बीडीओ बृजेश यादव, वीडीओ सहजनवां सत्यकांत तोमर नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया एवं तहसील के हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।