Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरेंराजनीति

गोरखपुर से रविकिशन का डबल हैट्रिक, सपा की काजल निषाद को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया, 35 राउंड में हुई काउंटिंग

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की राजनीति में गोरखपुर लोकसभा सीट की अहम भूमिका है। यह विश्‍व प्रसिद्ध गीता प्रेस गुरु गोरखनाथ मंदिर गीता वाटिका टेराकोटा शिल्‍प के लिए मशहूर तो है ही मुंशी प्रेमचंद की कर्मस्‍थली फिराक गोरखपुरी पं रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत स्‍थली है। लोकसभा हो अथवा विधान सभा चुनाव पिछले तीन-चार दशकों से यहाँ का गोरखनाथ मठ इसकी धुरी बना हुआ है।

गोरखपुर। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने जीत दर्ज की है। सपा की काजल निषाद 103526 वोटों से हार गई हैं। 35 राउंड में वोटों की गिनती हुई। रवि किशन सर्टिफिकेट लेने पहुंचे हैं। शहर विधानसभा के टेबल नम्बर 7 पर एक EVM खराब हो गई। फिर वीवीपैट से मतगणना हुई। मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने सुबह ही जीत का इशारा कर दिया था। यहां इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में थे। काजल जहां मुस्लिम, यादव व निषाद वोटों का समीकरण बनाकर मैदान मारने की फिराक में थीं, वहीं रवि किशन गोरक्षपीठ के आशीर्वाद के सहारे जीत की जुगत में लगे थे। गोरखपुर सीट पर 1991 से लेकर 2019 तक भाजपा का कब्जा रहा है। 2018 में उपचुनाव में पहली बार सपा ने भाजपा को मात दी थी। बसपा ने मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण रोकने के लिए जावेद सिमनानी को मैदान में उतारा है।
जीतने वाला प्रत्याशी और उसके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध होगा। मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!