
*विद्युत मंडल परिवार व्दारा श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ भंडारा*
खंडवा।। मंगलवार को आनंद नगर स्थित मप्रप्रक्षे विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय खंडवा के अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा श्री हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल परिवार के संजय साकल्ले एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि अपरिहार्य कारण से हनुमान जन्मोत्सव के दिन आयोजन ने होने से मंगलवार को श्रीराम भक्तों के लिए मंडल परिवार द्वारा परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में आरती के पश्चात सेव, बूंदी, साग पुडी का भंडारा में दोपहर 01 बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के एसके जैन, योगेश डोगरे, दीपक तिवारी, अनिल निमकर, प्रियम शुक्ला, दीपक सज्जन, शंकर चौहान, अंतर सिंह चौहान, गोविन्द वाणी, संजय चौरे, शेलेन्द्र ओझा, महेश पेशवानी, हिमांशु साकल्ले प्रदीप वर्मा, मोहन गोसाई, रविद्र राठौड़, आनंद दसौरे, गजेंद्र चौहान, विजय भोसले, श्री राने आदि व्दारा सेवाकार्य कर प्रसादी ग्रहण की गयी। इस मौके पर बडी संख्या में माता बहनें, बच्चें एवं नगर के वरिष्ठजन उपस्थित थे।