ताज़ा ख़बरें

सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्य स्तर पर संचालित सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता से प्राप्त सभी आवेदनों का उचित संधारण सुनिश्चित कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाए। विभाग के अधिकारी आम जनता की आवेदनों को ध्यान से पढ़े और उनकी मांगों और समस्याओं को समझते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। उन्होंने सुशासन तिहार के दूसरे और तीसरे चरण के लिए की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि 5 मई से 31 मई तक जो भी शिविर लगेंगे उसमें सभी में विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आवेदकों को उन से प्राप्त आवेदन पर की गई कार्यवाही से जरूर अवगत कराएंगे।

बैठक में बताया गया कि जिले में समस्या, माँग व शिकायत से संबंधित 54 हज़ार से ज़्यादा आवेदन आए है। जो संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु भेजे जा रहे है। जिनका निराकरण एक माह के भीतर करना है। कलेक्टर ने कहा कि शासन स्तर के मामलों को शासन को अग्रेषित किया जाए जिससे समय रहते उन आवेदनों का शासन स्तर पर निराकरण किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, एसडीएम सुश्री ऋचा चंद्राकर (पेंड्रारोड), श्री प्रफुल्ल रजक(मरवाही) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!