ताज़ा ख़बरें

सिंग्रामपुर में निकली जवारे विसर्जन की भव्य शोभायात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़

सिंग्रामपुर (जिला/दमोह ) – चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर सिंग्रामपुर ग्राम में माता के नाम से की गई घट स्थापना का विसर्जन भव्य शोभायात्रा के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से जवारे के दर्शन कर माता से सुख-समृद्धि और रक्षा की कामना की। ग्राम की गलियों और सड़कों से होकर गुज़री इस शोभायात्रा में माता के जयघोष गूंजते रहे। हर तरफ भक्ति का माहौल दिखाई दिया। पंडा-पुजारियों द्वारा की गई कठोर साधना और माता की शक्ति प्रकट करने वाले दिव्य दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने। विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया पंडा पुजारियों की भक्ति भाव से भरी प्रस्तुतियों ने जहां कुछ ने अपने गालों में बाने छेदकर आस्था की मिसाल पेश की, वहीं कुछ अग्नि से प्रज्वलित खप्पर हाथों में लेकर शोभायात्रा में आगे बढ़ते दिखे। इन दृश्यों ने सभी भक्तों को गहराई से भाव-विभोर कर दिया। गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत में घट स्थापना कर माता का आह्वान किया जाता है। नवमी को इन घटों का विसर्जन कर देवी को विदाई दी जाती है। इसी परंपरा के तहत जवारे चढ़ाने के लिए पंडा पुजारी देवी धामों की ओर प्रस्थान करते हैं, और इस यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आज का दिन आस्था, भक्ति और देवी माँ के प्रति समर्पण से ओत-प्रोत रहा। माता के जयकारों से गूंजता वातावरण, श्रद्धा और भक्ति भाव  भक्तों में  उपस्थित रहा  और पंडा पुजारियों की साधना ने इस आयोजन को एक सफल वनाया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!