ताज़ा ख़बरें

सारांश: ‘हर घर जल मिशन’ की टंकी बनी सफेद हाथी

बाराबंकी विकासखंड देवा

बाराबंकी जिले के विकासखंड देवा की ग्राम पंचायत अटवा मऊ में ‘हर घर जल मिशन’ के तहत बनाई गई पानी की टंकी एक साल बाद भी निष्क्रिय पड़ी है। यह टंकी 6 जनवरी 2023 को बननी शुरू हुई थी और 5 जनवरी 2024 को पूरी हो गई, लेकिन अब तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नहीं मिला। गांव में नल की टोटियां नहीं लगाई गई हैं और पाइपलाइन भी ठीक से नहीं बिछी है।

ग्रामीण इस टंकी को देखकर निराश हो जाते हैं, जबकि बुजुर्ग अभी भी उम्मीद में हैं कि शायद किसी दिन नल से पानी आएगा। फिलहाल यह टंकी केवल एक शोपीस बनकर खड़ी है।

परियोजना प्रबंधक और ठेकेदार की लापरवाही

इस टंकी का निर्माण परियोजना प्रबंधक विजय कटियार के निर्देशन में एक कार्यकारी फर्म द्वारा किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग’ के तहत इसे क्रियान्वित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, लेकिन लापरवाही के कारण यह अधूरा पड़ा है।

अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पाइपलाइन और अन्य समस्याओं के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है और जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!