
प्रतापगढ़ के एक अस्पताल में काम करने वाली दलित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने वार्ड बॉय शाहबाज़, डॉक्टर अमित पांडेय और मैनेजर सुनील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस का दावा:पुलिस के मुताबिक, शाहबाज़ और पीड़िता के बीच कई महीनों से संबंध थे। शाहबाज़ ने शादी का वादा कर युवती का शोषण किया, लेकिन जब उसने शादी से इंकार किया तो आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर अमित पांडेय और मैनेजर सुनील यादव को भी इस अपराध में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया है।मामले की जांच जारी है, पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।