बिहार

मनाया गया शहीद प्रदीप महतो की 29 वीं पुण्यतिथि

मनाया गया शहीद प्रदीप महतो की 29 वीं पुण्यतिथि

समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर स्थित पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के निवास स्थान पर शहीद प्रदीप महतो का 29 वां पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर राज नेताओं, जन प्रतिनिधि के अलावा गणमान्य लोगों ने शहीद प्रदीप महतो के स्मृति पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की तथा उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बताया जाता है कि आज ही के दिन यानि 25 मार्च 1996 को अपराध प्रवृत्ति के लोगों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। श्री महतो सामाजिक कार्यकर्ता थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय, प्रदेश महासचिव प्रो तकि अख्तर, विधायक विद्यासागर निषाद, अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, मेयर अनीता राम, धीरज ठाकुर, डॉ अमित कुमार मुन्ना, जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर महतो, अब्दुस समद खां, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, आलोक कुमार सिंह, बनारसी ठाकुर, संजीत कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार महतो उर्फ मुन्ना जी, ठाकुर राजीव सिंह, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें, आदिल खान, राहुल कुमार आदि का नाम शामिल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!