
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सद्भावना मंच व्दारा मनाया गया रंगपंचमी मिलन समारोह*
खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंच संस्थापक प्रमोद जैन की उपस्थिति में इंदौर रोड़ स्थित गार्डन में रंगपंचमी मिलन समारोह आयोजित किया गया। सभी ने एक दुसरे को गले लगाकर बधाईयां दी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि रंगों का यह उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं, जैसे इस गार्डन में हरियाली छाई हुई है वैसे ही ईश्वर आपके जीवन में हरियाली खुशाहाली बनाये रखें, जीवन बहुत छोटा है मिलजुल कर रहें। इस दौरान संस्थापक प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, जगदीशचंद्र चौरे, पूर्व स्टेशन मास्टर नरेंद्र दवे, ओम पिल्ले, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि व्दारा अपने विचार व्यक्त कर एक दुसरे को गुलाल लगाकर पंचमी की बधाईयां दी गयी।