
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना जावर द्वारा नाबालिग अपहृता बरामद एवं विधि का उल्लंघन करने वाला किशोर को किया गया गिरफ्तार
खंडवा, 09 मई 2025 दिनाँक 18.04.2025 को थाना जावर पर फरियादी निवासी कोलगाँव ने थाना आकर रिपोर्ट किया दिनाँक 17.04.2025 के सुबह करीबन 09.00 बजे उसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल निवासी कोलगाँव की घर से कही चली गई है, जिसे शंका है कि कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं 109/25 धारा 137(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा अपहृता की त्वरित दस्तयाबी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिस पर थाना जावर से विवेचक सहा उपनिरी कैलाश तिवारी द्वारा अपहृता की पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये थे एवं सतत पतारसी की जा रही थी, बाद सायबर सेल की मदद से अपहृता को विधि का उल्लंघन करने वाले किशोर उम्र 17 साल 04 माह निवासी कोलगाँव के कब्जे से बेटमा थाना क्षेत्र इन्दौर से बरामद किया एवं कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(m) भा.न्या.सं. एवं 5 एल /6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर फार्मल गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय खंडवा पेश किया जावेगा।