खरगोनमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का होगा आयोजन

तीन दिवस तक विभिन्न खेल गतिविधियों का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का होगा आयोजन

 

तीन दिवसों तक विभिन्न खेल गतिविधियों का होगा आयोजन

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खरगोन में आगामी 24 मार्च 2025 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने बताया कि स्नेह सम्मेलन में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे।

 

स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ 24 मार्च को विभिन्न बौद्धिक और छात्राओं से संबंधित गतिविधियों के साथ होगा। इस दिन विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, मेंहदी, रंगोली, व्यंजन, केश सज्जा जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 25 मार्च को स्नेह सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थी नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिलेगा। 26 मार्च को स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य और अतिथि विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इसके साथ ही सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

 

स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. वंदना बर्वे ने बताया कि स्नेह सम्मेलन की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां कराने के लिए समितियां गठित की गई है। डॉ. बर्वे ने बताया कि स्नेह सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इस स्नेह सम्मेलन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण और विद्यार्थी पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।

 

क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, पिट्टू (सितोलिया) एवं एथलेटिक्स कुल 09 खेलों में 64 टीम हिस्सा लेंगी। ये खेल प्रतियोगियों 20 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!