
वृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र हथिनाला नाला क्षेत्र के हथिनाला से रेणुकूट जाने वाले मार्ग में हाथीनाला से 2 किमी जंगल में मोटर सकिल से 2सवार अनजान लोगों सूर्य प्रकाश यादव पुत्र विशेश्वर यादव ग्राम घिछोरवा थाना विन्ध्यमगंज निवासी को मोबाईल पर्स में जरुरत कागजात एवं पांच हजार छीन लिया गया पीड़िता ने बताया हम ओबारा पावर प्लांट में वेल्डर ka काम करते है दिनांक 13मार्च काम करके घर जाने के डाला बस स्टेण्ड पर गाड़ी का इन्जार कर रहे थे इसी बीच 2 ब्यक्ति मोटर साईकिल से आये और पूछे कहाँ जाना है हमने बताया दूधी जाना है बाइक वाले ब्यक्ति बोले हम लोग भी रेणुकूट जाना है होली है गाड़ी नहीं मिलेगा तुम हमारे मोटर साईकिल से चलो हाथीनाला छोड़ देंगे वहां से किसी से चले जाना उन लोगों के बात मानकर हम भी उन लोगों से मोटर साईकिल पर बैठ गए जब हाथीनाला थाना के सामने गाड़ी रोकने को बोले तो पुलिस की डर बताते हुए थोड़ा आगे रोकने की बात बोल कर गाड़ी आगे बढ़ाने लगे मोटर साईकिल की रफदार बढ़ा दिए मुरधोवा के जंगल में सुन शान गाड़ी रोका और मेरा मोबाइल परस और पांच हजार नगद रु लेकर हमें जंगल में छोड़ कर भाग पीड़ित किसी तरह मुर धोवा मोड़ जाकर किसी से मोबाइल लेकर पीड़ित अपने भाई बताया भाई ने पुलिस सोनभद्र पुलिस आधीकक्ष महोदय को घटना को सुचना दिया उनके निर्देश पर हाथी नाला के प्रभारी ने मौके पर जाकर जायजा लेते हुए पीड़िता को घर पहुंचवाये और आश्वासन दिए अभी होली में ब्यस्त है होली ख़त्म होते ही आपका मोबाइल एवं सारा पैसा cctv के माध्यम से आपका वापस कराएँगे पीड़ित ने घर जाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत भी कर दिया इस घटना के बारे में हाथी नाला थाना प्रभारी ने सेल फोन से संपर्क करने की कोशिश किया मैं लेकिन संपर्क नहीं हो पाया