
कुशीनगर रामकोला ब्लॉक के कठघरही गांव में आवास के लिए सर्वे में अनदेखी से नाराज प्रधान पुत्र ने दोस्तों के साथ ब्लॉक कार्यालय में सचिव की पिटाई कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल सचिव को सीएचसी पहुंचाया और प्रधान पुत्र समेत दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
हाल ही में संपन्न उपचुनाव के बाद गांव में आवास सर्वे के लिए प्रधान पुत्र सचिव के पास कई बार आ चुका था।
रामकोला ब्लॉक के कठघरही गांव के प्रधान विनोद चौरसिया की सितंबर में मौत हो गई थी। उसके बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी सोनी देवी 21 फरवरी को प्रधान चुनी गईं। इन दिनों आवास का सर्वे चल रहा है। इसके लिए प्रधान के बेटे पंकज चौरसिया कई दिन से सचिव से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। आरोप है कि सचिव फोन रिसीव नहीं करते थे और चार दिन से बुलाकर बाद में लौटा दे रहे थे। बुधवार को 11.30 बजे सचिव अभिषेक सिंह अपने कार्यालय में काम निपटा रहे थे।
इस दौरान प्रधान का पुत्र पंकज चौरसिया चार साथियों के साथ पहुंचा और सचिव से आवास सर्वे को लेकर उलझ गया। साथियों के साथ सचिव की पिटाई कर दी। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने घायल सचिव को सीएचसी पहुंचाया। इनके सिर में चोटें आई हैं। वहीं, प्रधान पुत्र समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
थाने लाने के बाद पुलिस ने दो को नाबालिग बताकर छोड़ दिया, जबकि दो लोगों से पूछताछ कर रही है। सचिव ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट के साथ ही सरकारी अभिलेख फाड़ने का भी आरोप में लगाया है।