
*🌴 Trilok news Ujjain
👆🏻गंदगी करते पाए जाने एवं कचरा सेग्रीगेशन नहीं करने पर निगम द्वारा *होटल केजीसी एवं पार्क पैलेस पर 20 हजार का जुर्माना किया गया*
*👉शुक्रवार को नगर निगम जोन क्रमांक 06 अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए,,,,, इंदौर रोड स्थित होटल केजीसी सेलिब्रेशन एवं होटल पार्क पैलेस पर कचरा सेग्रीगेशन नहीं मिलने ,गंदगी करते पाए जाने एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे द्वारा उक्त दोनों होटलों पर दस – दस हजार का चालन बनाते हुए 20000 का जुर्माना लगाया गया@