बिहार

मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर वार्ड संख्या 13 निवासी रोहित कुमार पिता मुन्ना कुमार शर्मा ने मथुरापुर थाना में दिनांक 17 फरवरी 2025 को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं जेएस लाइब्रेरी झील्ली चौक मथुरापुर के पास आनलाइन साइबर जोन केन्द्र चलाता हूँ। दिनांक 17 फरवरी को समय लगभग 05 बजे संध्या को ग्राहक सेवा केन्द्र पर प्रणव कुमार पिता रविशंकर कुमार लाभ साकिन मथुरापुर वार्ड 12 तथा अमित कुमार पिता स्व राजु राम साकिन अकबरपुर वार्ड संख्या 13 दोनो थाना मथुरापुर जिला समस्तीपुर मेरे दुकान पर जीडीएस का ऑनलाइन करवाने आये थे। मेरे काउंटर पर रेड मी नॉट 13 प्रो प्लस मोबाईल जिसका आईएमआई नंबर 869918065039409, 869918065039417 जिसने मोबाइल नं0 7979839712. 6202604578 लगा था। मैं काम में व्यस्त था इसी बीच ये दोनो व्यक्ति मेरा उक्त मोबाईल मेरे काउंटर पर से चोरी कर लिए तथा मोबाईल के संबंध में इन दोनो व्यक्तियो से पुछने पर मुझे धमकी देने लगे। जब इस बात की जानकारी आम हुई तो मेरे घर के लोग एवं आसपास के लोग जुट गये। इधर आवेदन प्राप्त होते ही मथुरापुर थाना के पीटीसी रहमत खान ने थाना अध्यक्ष के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर दोनों चोर को मोबाइल के साथ पकड़ा गया तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!