ताज़ा ख़बरें

पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में बाल विवाह पर परिचर्चा आयोजित, जागरूकता का प्रयास,

जन जागरूकता के लिए बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ ली गई,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में बाल विवाह पर परिचर्चा आयोजित, जागरूकता का प्रयास,

जन जागरूकता के लिए बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ ली गई,

खंडवा।। बाल विवाह संबंधित परिचर्चा का आयोजन पूनम चंद गुप्ता महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर दीपेश उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं डॉ रश्मि दीक्षित के संयोजन में आयोजित हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को बाल विवाह से संबंधित नियम व अन्य जानकारी प्रदान की आयोजन में स्वयंसेवी संस्थान से आमंत्रित सचिन मौर्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह अपराध है और इस प्रकार के कृत्य में लिप्त पाए जाने पर सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने इससे सम्बंधित कानून और संहिताओं की जानकारी भी दी। श्रीमती परिणीता जायसवाल ने विद्यार्थियों को अनेक उदाहरणों द्वारा बाल विवाह के दुष्प्रभाव को समझाया। सहायक प्राध्यापक श्रीमती सन्ध्या पाटिल एवं श्रीमती चेतना गंगराड़े ने भी अपने व्यक्तव्य द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया। बाल विवाह एम्बेसेडर छात्राए नम्रता गांगुली और नरबदी जमरे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आयोजन से सम्बंधित पोस्टर और स्लोगन भी बनाए गये, संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन, प्रबंधक सतीश पटेल ने परिचर्चा की सराहना की और बताया कि महाविद्यालय में ऐसे और भी जागरूकता कार्यक्रम हो रहे है और होते रहेंगे, आयोजन के अंत मे समाज मे बाल विवाह रोकने की शपथ ली गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!