
(बृजेश कुमार सोनभद्र रिपोर्ट) विंढमगंज रेंज क्षेत्र के अंतर्गत जोरकहू वासीन जंगल में पेड़ों की डाल की की तेजी गति से कटाई की जा रही है टैक्टर से बालू साइड में ले जाया जा रहा है शासन प्रशासन की कोई ध्यान आकृष्ट नहीं है अगर इसी तरह चलते रहेगा तो आने वाले समय में जंगल में एक भी पेड़ नहीं बचेगा और इसमें वन रेंज मिली भगत से कटाई जोर शोर से लगा हुआ है