![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Jansunwai-3.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
खण्डवा 11 फरवरी, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में रामाजी निवासी चिड़िया मैदान खण्डवा ने आवेदन देकर बताया कि उसे दोनों कानों से कम सुनाई देता है इसके लिए कान की मशीन उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि पात्रता का परीक्षण कर मशीन उपलब्ध करायें। जनसुनवाई में अंकित निवासी ग्राम बीड़ ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदक को पात्रता अनुसार लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। आवेदक कमरूद्दीन निवासी कल्लनगंज ने आवेदन देकर स्थायी निर्माण कार्य एवं अतिक्रमण हटाकर रास्ता दिलवाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक शशिकला निवासी निर्मल धाम कुष्ठ आश्रम के पास खण्डवा ने आवेदन देकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने आवेदक की पात्रतानुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदक संध्या निवासी जावर ने आवेदन देकर बताया कि उसके पति गत दिनों दुर्घटना होने से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके है। उसके पति शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इलाज के दौरान वे विगत 5 माह से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उसके पति को ज्वाईंनिंग करवाकर वेतन आहरण करने की कार्यवाही पूर्ण करें। जनसुनवाई में खण्डवा शहर के रामनगर निवासियों ने आवेदन देकर आवासीय क्षेत्र में आवासीय भूखंड पर अवैध रूप से लगने वाले एयरटेल टॉवर की अनुमति को निरस्त करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को टॉवर की अनुमति निरस्त करने के निर्देश दिए।