ताज़ा ख़बरें

*रेल यात्रियों को मिले मिट्टी के कुल्हड़ में चाय_सांसद अनिल फिरोजिया,,,*

 

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल,,,*

🎯 *उज्जैन,,,*

 

सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में सभापति के समक्ष प्रधानमंत्री की मंशानुसार आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु माननीय रेल मंत्री भारत सरकार से शून्य काल के दौरान यात्रीयों को रेल यात्रा के दौरान डिस्पोजल में मिलने वाली चाय/काफी को मिट्टी के कुल्हड़ में दिये जाने हेतु निर्देश प्रदान करने का निवेदन किया। आपने कहॉं कि पूर्व में रेल यात्रियों को कुल्हड़ में चाय दी जाती थी जिससे कुटीर लघु उद्यमियों को रोजगार मिलता था एवं उनके परिवारों का पालन पोषण होता था साथ ही कुल्हड़ में चाय देने से प्रदूषण की समस्या भी नहीं होती थी।

सांसद जी द्वारा अत्यन्त छोटे उद्यमियों की मंशा के अनुरूप कुल्हड़ मे ंचाय/काफी दिये जाने की मांग रखकर गरीब कुटीर उद्यमियों के रोजगार की समस्या का समाधान बताया तथा इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उपाय भी बताये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!