![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*
🔸मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से तगड़ी अपील की है
🚘 उन्होंने कहा है कि सड़क मार्ग से प्रयागराज न जाएँ
🚘 प्रयागराज जाने से बचे और हालात सामान्य होने के बाद जाएं।
🚘 अभी रीवा के मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है और श्रद्धालु जो फंस गए हैं उनकी भी मदद करने के लिए प्रशासन को कहा है।