![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0031-1.jpg)
रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा
बड़ोद में नगर परिषद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बकाया नल टैक्स न चुकाने वाले तीन लोगों के नल कनेक्शन काट दिए हैं।
शासन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में उन लोगों को निशाना बनाया गया है जो कई वर्षों से नगरपालिका का नल टैक्स जमा नहीं कर रहे थे।
नगर परिषद में बकाया दारु को कई बार मौखिक और लिखित नोटिस जारी किए लेकिन टैक्स जमा नहीं किया गया।
इसके बाद कर्मचारियों ने वार्डों में जाकर रोशन भी सफी मोहम्मद और नित आज भी पति खुशी खान के नल कनेक्शन काट दिए।
राजस्व विभाग प्रभारी विवेक शर्मा का बयान।
नगर परिषद के राजस्व विभाग विवेक शर्मा ने बताया कि बकाया दारो को पेनल्टी सही पूरा बकाया राशि जमा करने होगी। इसके अलावा नल कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए।
₹2500 रुपए अतिरिक्त देने होगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार बकाया दारू के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी