ताज़ा ख़बरें

दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया कर दिया आप-दा का अंत, ,,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,,

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया कर दिया आप-दा का अंत, ,,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,,

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न के साथ विजय उत्सव मनाया गया,

खंडवा ।। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर खंडवा जिले में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मिठाई बाँटकर एक दूसरे को बधाई दी, पूरे देश के साथ ही जिला मुख्यालय खंडवा में भी जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव में सफलता पर जश्न मनाया गया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दिल्ली में आपदा का अंत हुआ अहंकार अहंकार की हार हुई केजरीवाल के भ्रष्टाचार और झूठ को दिल्ली की जनता ने नकार दिया, दिल्ली की जीत पर भाजपा कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर ढोलक पर नृत्य करते हुए उत्साह मनाया, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ जश्न मनाया गया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड जीत मिली है, उससे पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के कोने-कोने में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे झूठ-फरेब करने वालों ने 15 सालों में जिस दुरावस्था तक पहुंचाया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उस आपदा का अंत कर दिया है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा को ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है। महापौर अमृता अमर यादव ने कहा की इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है। जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के करोडों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, उससे दिल्ली की जनता यह जान गई है देश में अगर कोई विकास कर सकता है और हर गरीब का जीवन बदल सकता है, तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। जनता को समझ आ गया है कि मोदी है, तो मुमकिन है। इसीलिए दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड आशीर्वाद दिया है।
पूर्व जिला अध्यक्ष सेवा दास पटेल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने कुशल रणनीति बनाई। उनके कहे अनुसार माइक्रो प्लानिंग करके पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर कठिन परिश्रम किया। यह जीत उसी रणनीति और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, दिल्ली और मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत उन सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में अपनी-अपनी भूमिका निभाई है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से ही दिल्ली चुनाव के रुझान में भाजपा आगे चलती रही, आप पार्टी के मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे अन्य दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, जश्न के इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, प्रवक्ता सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, अमर यादव, नंदन करोड़ी, सुधांशु जैन प्रदीप यादव मोहन गंगराड़े ,राजेश यादव, आशीष चटकले, गणेश गुरबाणी, मंगलेश तोमर श्रृंगी उपाध्याय, अनूप पटेल, बप्पी नरवाले, ममता बोरसे, स्नेहा पाराशर, रक्षा प्रजापति, चंद्रेश पचौरी, महेंद्र यादव, पुनीत चौरसिया, कन्हैया वर्मा, अनिल भगत, ओंकार जयसवाल,विशाल तिवारी संजय राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई एवंम परिणाम का लाइव प्रसारण भी कार्यालय में देखा गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!