
महाकुंभ पहुंचे PM मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी वहां मौजूद रहे। संगम स्नान के अलावा PM मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया।
इसके पहले प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुचंने पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया।
वहां से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से डीपीएस हैलिपैड पहुंचे। वहां से उनका काफिला कड़े सुरक्षा घेरे में अरैल के वीआईपी घाट तक पहुंचा। अरैल घाट से प्रधानमंत्री बोट के जरिए संगम नोज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ रहे। पीएम मोदी लगातार संगम तट पर खड़े श्रद्धालुओं की ओर देखते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे