
*नगर निगम की प्रभावी कार्यवाही: अवकाश के दिन भी 6.88 लाख रुपये की बकाया वसूली*
*बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, जल कनेक्शन विच्छेद और परिसर सील*
खंडवा। नगर निगम द्वारा बकायादारों से संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि की वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, शनिवार(अवकाश दिवस) को भी नगर निगम की राजस्व टीम ने विभिन्न वार्डों से ₹6,88,000/- की बकाया वसूली की। निगम प्रशासन द्वारा यह सख्त संदेश दिया गया कि बकाया कर चुकाने में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
*प्रमुख बकायादारों पर की गई कार्रवाई*
नगर निगम ने लोकमान्य तिलक वार्ड, तुलसी विहार स्थित संपत्ति धारक नरेंद्र नखत पर ₹56,000/- तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, पडावा रोड स्थित अमृतकौर तलरेजा पर ₹49,000/- संपत्तिकर एवं जलकर बकाया होने के कारण कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान न केवल जल कनेक्शन विच्छेद किया गया, बल्कि परिसर में बैंक संचालित होने के कारण वहां स्थित अन्य दुकान को भी सील कर दिया गया।
*राजस्व अमला पूरी मुस्तैदी से कर रहा वसूली*
राजस्व अधिकारी श्री हरिश दुबे के नेतृत्व में यह वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी, विजय पाराशर, वसीम अहमद, कन्हैया यादव, जय मिश्रा, गोपाल राजपूत एवं संजय लाड सहित अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा। नगर निगम प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो भी संपत्ति धारक बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कर राशि जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध जल एवं सीवर कनेक्शन विच्छेद, संपत्तियों की कुर्की और सीलिंग जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*करदाता समय पर कर भुगतान करें, कठोर कार्रवाई से बचें*
नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करें। समय पर कर भुगतान करने से जहां नागरिकों को अनावश्यक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं नगर निगम को शहर के विकास कार्यों को और अधिक गति देने में सहायता मिलेगी।