

NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं का सिवान के गांधी मैदान में जमावड़ा
सिवान के गांधी मैदान में NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह किया जा रहा है जिसमें पूरे सिवान, गोपालगंज, छपरा जिले के कार्यकर्ता और नेता इस ठंड में भी अपनी सहभागिता को लेकर पहुंच रहे हैं वहीं महराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी जब अपने काफिला के साथ पधारे तो उनके कार्यकर्ता ने जम कर स्वागत किया माला पहनाया श्रीमति NDA नेत्री सुप्रिया जी, नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ त्रिपुरारी, अजय जी, सैकड़ों की संख्या में स्वागत किया गया सिवान के गांधी मैदान में NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं का शंखनाद