![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/shivi.jpg)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक बस्तर सामाजिक जन विकास समिति के संगवारी परियोजना के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दरभा ब्लॉक के मामड़पाल के चिंगितराई में सौजन्य भेंट देने पहुंचे,साथ में डॉ सी आर मैत्री जिला टीकाकरण अधिकारी भी मौजूद थे। सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आदिवासी लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने के लिए शिविर में सहयोगी संगवारी परियोजन एवं।पिरामल फाउंडेशन से जुड़े सभी समाजसेवी सदस्यों को साधुवाद दिया।
इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक डॉ संजय वर्मा, डेंटिस्ट नीरज साहू,गरिमा साहू के साथ बस्तर जनविकास समिति के सचिव, सुशील पांडे,पिरामल स्वास्थ्य के देवेंद्र त्यागी वरिष्ठ प्रबंधक, सुनील थपलियाल,हर्षिता गुप्ते प्रबंधक गण दामिनी चंद्राकर, निशा मंडल अपने मानसिक स्वास्थ्य टीम ,एड्स टीम,नशामुक्ति टीम के सारे कर्मचारी के साथ उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर में पीएचसी पखनार के आरएमए दुलेश्वर दानी, रेखा दास,सुखी बघेल,कलावती मौर्य,प्रफुल्ल झाड़ी, और जितेंद्र ठाकुर द्वारा भी पूरे समय उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।