
थाना नर्मदा नगर द्वारा अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करने वाले दो पीकप वाहन से पॉच नग गोवंश को किया गया जप्त
खंडवा, दिनांक 11/01/2025 को थाना नर्मदा नगर पर जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो छोटी पिकअप में गोवंश को भरकर काटने के लिए सनावद तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना नर्मदा नगर पुलिस द्वारा कार्रवाही करते हुए पुनासा बेरियर से दो छोटी पीकअप जिनके नंबर क्रमशः एमपी 09 एलपी 057 7 तथा एमपी 09 एलआर 9237 है को घेराबंदी कर पकड़ा, दोनों पीकअप में मुंह-पैर बांधकर रखे गए 5 नग बैलों को रेस्क्यू किया गया तथा मौके से जप्त किया गया,एक छोटी पीकअप का चालक फारुक पिता इसराइल निवासी सतवास को मौके से गिरफ्तार किया गया, दूसरा वाहन चालक मौके से भाग गया। प्रकरण में थाना नर्मदा नगर पर अपराध क्रमांक 15/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।