मंडावर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ा के पूर्व सरपंच धंसीराम मीणा ने अपनी धर्म पत्नी स्वर्गीय मंगली देवी की स्मृति में विद्यालय परिसर में एक हाल का निर्माण कराया गया जिसकी लंबाई 62 फुट चौड़ाई 32 फुट हॉल का निर्माण विद्यालय परिसर में करवाया। जिसका मंगलवार को स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मीणा एवं पूर्व सरपंच धंसीराम राम मीणा द्वारा फीता काट कर उदघाटन किया गया।। इस दौरान ग्रामवासियो ने एकजुटता से शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी बढ़कर सहयोग करने निर्णय लिया। वही कैलाश चन्द मीना प्रधान मुख्य वनसंरक्षक निवासी जटवाड़ा द्वारा सभी बच्चों (280) को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इस मौके पर सरपंच लल्लू राम मीणा, राम रतन मीणा, हरिकिशन मीणा, हजारी मीना, हरिराम मीणा, हरि सिंह मीणा सीटीआई, जितेंद्र मीणा, कंचन मेंबर, हजारी लाल मीणा, रमेश मेंबर, राजेंद्र तिवारी, मुन्ना राम मीणा, चंदर पटेल नांगल मीणा, रामफूल मीणा पाडला, भगवान सहाय मीणा,रामजीलाल मीणा, मंगू सिंह राजपूत, राम हरी मीणा, रोशन हवलदार, हरिओम सैनी, रोहिताश, लोकेश भीमवाल, भोलाराम ,रामबाबू, महेश सैनी, उमेदीलाल, शिवचरण, लखन मीणा,बृजेश मीणा सहित आस पास के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।