
खाचरोद शहर में अभी तक के इतिहास में सबसे बड़े आयोजन सर्व श्री स्वस्तिकाय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वडोदरा से मंगवाई गई विद्युत सज्जा के साथ रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट एक माह ओर एक दिन तक चलने वाले kpl सीजन थ्री का समापन बहुत ही शानदार रहा,kpl सीजन के मुख्य सूत्रधार व स्वच्छता समिति के सभापति नारायण मंडावलिया व अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने बताया कि एक माह ओर एक दिन तक चले इस आयोजन में 11 टीमों ने भाग लिया जो प्रत्येक टीम आपस में 10 मैच खेली,फाइनल मुकाबला राजस्व इलेवन व छंगालाला के बीच हुआ, टास जीत कर राजस्व इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,पूरी टीम छिंय्याशी(86) रन बना कर ऑल आउट हो गई,जिसके जवाब में छंगालाल ने मात्र 2 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया,
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक लाख रु के साथ ट्राफी व दूसरा पुरस्कार 50 हजार के साथ एक ट्राफी थी, मेन ऑफ द सीरीज सत्येंद्र यादव को मिली,इसके अलावा प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच,बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट फिल्डर,बेस्ट विकेट कीपर के साथ टूर्नामेंट में विशेष सहयोग करने वाले को सेवा सम्मान से सम्मानित कर पुरस्कार दिया गया,खाचरोद के इतिहास में पहली बार पुरुष के साथ महिला कामेन्ट्री प्राची प्रजापत ने संभाली, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक डॉ तेज बहादुरसिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा,जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान,प्रिंशी खेमसरा, राजेश धाकड़,मोतीसिंह शेखावत, हरिराम कांकर विशाल बरखेड़ावाला थे,
कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान ग्रुप के नारायण मंडावलिया, जितेंद्र जैन, रोहित बनोदा,अनुपम सोलंकी, सोनू शर्मा,अमन बनोदा,शुभम गांग, अमन पंवार,पुलकित केरोफ आदि का सराहनीय सहयोग रहा,