ताज़ा ख़बरें

मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दयाराम पटेल,

खास खबर...

मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दयाराम पटेल,

खंडवा ।। मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन की रविवार को रतलाम में होटल मिडवे ट्रेड सालाखेड़ी पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुए, जिसके अंतर्गत भोपाल, उज्जैन ,खाचरोद, इंदौर, खंडवा, छतरपुर, बदनावर, रतलाम, मंदसौर, देपालपुर, साहित कई जिलों से पदाधिकारी मौजूद हुए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में मल्लखंब खेल से जुड़े दयाराम पटेल को मध्य प्रदेश मलखंब एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया, रतलाम जिला मलखंब एसोसिएशन के द्वारा अलग-अलग जिलों से बैठक में शामिल होने पहुंचे सदस्यों की अगवानी की गई, बैठक में चुनाव प्रक्रिया के चलते सर्व सम्मति से विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन हुआ, जिसमें खंडवा के दयाराम पटेल को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया, पटेल के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर डा. राधेश्याम पटेल, भाईराम पटेल, छीतर लाहोरिया, सेवादास पटेल, श्रीराम चौधरी, नंदन करोडी,रघुनाथ पटेल, सेवकराम चौहान, नाहरू पटेल,दयाराम पटेल,नवल सिंह यादव, गजराज सिंह मंडलोई, गोकुल पटेल, लक्ष्मीनारायण पाटिल, एन एस चौहान, प्रभु पटेल,डा. मोहन पटेल, संजय बिरला, रामनिवास पुनासे, भीमाशंकर पटेल, यशवंत पटेल, नितिन पटेल, जालमसिंह डोडे, राजेश परिहार,किशन परमार, चंद्रपाल यादव, चम्पालाल गोयल,नंदलाल पटेल, सतीष पटेल, देवेन्द्र पंवार, दीपक मंडलोई, डा.मनीष खेडेकर, मनोज पटेल,गोपीचंद पटेल ,दीपक पटेल सहित समाजजनों ने उन्हे बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!