![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_२०२५०१०२_१६३७४६.jpg)
*सिंदेवाही तहसील में नहीं थम रही सुगंधित तंबाकू की बिक्री*
*वहाबअली सैय्यद सिंदेवाही*
भले ही सुगंधित तंबाकू की बिक्री के खिलाफ सरकार ने कानून बनाया है.लेकिन इस कानून पर चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील में किसी प्रकार का अमल होता नजर नही आ रहा है.वर्तमान स्थिति में सिंदेवाही तहसील में सभी और सुगंधित तंबाकू की खुलेआम बिक्री होती दिखाई दे रही है.जिस से संबंधित विभाग सुगंधित तंबाकू बिक्री पर लगाम कैसे ऐसी मांग की जा रही है.
जिस प्रकार इस कानून पर प्रभावी अमल नहीं हो रहा है. ठीक उसी प्रकार सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने में सरकार का सारा महकमा विफल साबित हो रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुगंधित तंबाकू का सर्वाधिक उपयोग खर्रा व पान के लिए किया जाता है.आमतौर पर सुगंधित तंबाकू एक विशेष कंपनी के तंबाकू का चलन सर्वाधिक है.इस कंपनी के 200 ग्राम तंबाकू की कीमत ₹800 है,लेकिन इस तंबाकू पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के कारण इसकी तस्करी शुरू हो गई है.
बता की गढ़चिरौली जिले के देसाईगंज,कुरखेड़ा ,कोरची, आरमोरी आदि जगहों से सिंदेवाही तहसील में सुगंधित तंबाकू के धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है.आमतौर पर पुलिस प्रशासन रात के समय नाकाबंदी काफी कम की जाती है. इसी मौके का लाभ उठाते हुए यह तस्करी धड़ल्ले से शुरू होने की चर्चा है. और अवैध सुगंधित तंबाकू सिंदेवाही तहसील में जोरों पर बिक रहा है. इस पर लगाम कसने की मांग सिंदेवाही तहसील के नागरिकों द्वारा की जा रही है.