ताज़ा ख़बरें

रायगढ़ – तमनार क्षेत्र की घटना ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार को मारी टक्कर , हालत गंभीर , ग्रामीणों ने किया चक्का जाम‌।

तमनार ब्लॉक के धौराभांठा-खुरुषलेंगा मार्ग पर हुआ हादसातमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौराभांठा और खुरुषलेंगा के बीच स्थित सरकारी शराब भट्टी के पास एक गंभीर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।

रायगढ़ – तमनार क्षेत्र की घटना ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार को मारी टक्कर , हालत गंभीर , ग्रामीणों ने किया चक्का जाम‌।

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान ✍️….

तमनार ब्लॉक के धौराभांठा-खुरुषलेंगा मार्ग पर हुआ हादसातमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौराभांठा और खुरुषलेंगा के बीच स्थित सरकारी शराब भट्टी के पास एक गंभीर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। यह घटना 2 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 6:30 बजे की है। हमीरपुर निवासी नोहर सा, पिता गोविंद सा, मोटरसाइकिल (हीरो एचएफ डीलक्स, नंबर CG-13 AJ-1363) से विक्टो कंपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। धौराभांठा शराब भट्टी के पास एक हाई-स्पीड कोयला लोड ट्रेलर (नंबर CG-13 AB-9955) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण नोहर सा सड़क पर गिर गए और उनका बायां पैर टूट गया।

पुलिस मौके पर मौजूद हैस्थानीय मदद और ग्रामीणों का आक्रोशघटना के बाद ड्यूटी पर जा रहे युवाओं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 की मदद से घायल को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन और बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं के खिलाफ विरोध जताते हुए चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और दोषी ट्रेलर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!