
कुशीनगर । हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बे में सोमवार की शाम को पतंग उड़ाने के दौरान बाइक से गोरखपुर से लौट रहे युवक का गला मांझे में फंस कर कट गया। सुकरौली सीएचसी में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया और घर भेज दिया।
हाटा कोतवाली के पड़री निवासी अभिषेक चौधरी पुत्र देवशरन चौधरी उम्र 25 वर्ष सोमवार शाम गोरखपुर से बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वे हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बें के ओवरब्रिज के समीप पहुंचे थे कि इसी बीच सुकरौली कस्बे के युवकों द्वाराउड़ाये जा रहे पतंग का मांझा उसके गले में आकर फंस गया। जब तक वह बाइक रोक पाता, तब तक पतंग का मांझा फंसने से उसका गला बुरी तरह जख्मी हो चुका था। आस पास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सुकरौली पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान कई टांके लगाने पड़े। बाद में युवक की हालत सामान्य हालत में देख घर भेज दिया गया।