मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एल दरियो के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र नानगुर के ग्राम मांझीगुड़ा में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बीपी 65,शुगर 65, सिकलीन जांच 42 जिसमें 7 पॉजिटिव, हीमोग्लोबिन 46,मलेरिया 1, दंत रोग 65, नेत्र जांच 90 एवं चश्मा वितरण 82 ,टीबी,कुष्ठ की जांच के साथ उपचार भी किया गया एवं शिविर स्थल पर 7 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस शिविर में 227 लोगो का स्वास्थ्य जांच कर उपचार व दवा वितरण किया। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान की भी जानकारी दी गई।
शिविर में बीएमओ डॉ जे एल दरियो,बी ई टी ओ श्रीमती सुनैना सेते, बी पी एम श्रीमती शकुंतला ज़ंगेल, डॉ लक्ष्मीकांत साहू, दंत चिकित्सक डॉ तृप्ति यादव,डॉ स्वाति पाराशर,आर एम ए श्रीमती किरण चंद्राकर, डॉ अनीता कश्यप,एल एच वी श्रीमती तुलावती नागेश, श्रीमती ए डेनियल, शिव भंडारी,फार्मासिस्ट श्रीमती किरण साहू,निलय रॉय,लैब टेक्नोलॉजस्ट की माधुरी कांगे, वाल्मीकि मिश्रा,नेत्र सहायक अधिकारी रैमन बघेल,गीतांजलि, सी एच ओ वैशाली नाग, तृप्ति डोंगरे,सविता नाग,दिव्या सेठिया,मेनका राव,उजस मिश्रा,तुलसी देवांगन, महेश पोयम आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।