ताज़ा ख़बरें

खंडवा में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित 46 में राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,

खबर खेल जगत से...

खंडवा में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित 46 में राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,

पहले दिन चार मैच खेले गए जिसमें भोपाल,चचई, जबलपुर रीजन, जबलपुर सेंट्रल ने विजय श्री प्राप्त की,

खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 46वें राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024, 25 का आयोजन 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एसएन कॉलेज ग्राउंड एवं जिमखाना क्रिकेट मैदान पर आयोजित होगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की कई जिले की टीमे में भाग ले रही है, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खंडवा व्रत के अधीक्षण यंत्री संजय जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, योगेश डोंगरे स्पर्धा संयोजक द्वारा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, इस अवसर पर दिलीप बुके कार्यपालन यंत्री, बीएम गुप्ता कार्यपालन यंञी शहर खंडवा, स्पर्धा संयोजक सुनील मावस्कर कार्यपालन यंत्री खंडवा द्वितीय महेश सोलंकी, विशाल बारसे, शंकर सिंह चौहान, अजय बेलसरे सुनिल महाजन, गजेंद्र साहू, दीपक तिवारी लेखाधिकारी श्रीराठौर,संजय चौरे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा किया गया, सुनील जैन ने बताया कि 46 वे राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन दिनांक 19/12/2024 से 22/12/2024 तक खंडवा के एसएन कॉलेज ग्राउंड एवं जिमखाना पर आयोजित होगा, गुरुवार को दोनों ग्राउंड पर दो-दो मैच खेले गए एसएन कॉलेज ग्राउंड पर पहला मैच भोपाल और शहडोल के बीच हुआ जिसमें भोपाल विजेता रहा , दूसरा मैच चचई और सारणी के बीच हुआ जिसमें चचई की टीम विजेता रही,इसी प्रकार जिमखाना पर पहला मैच जबलपुर रीजन और रीवा के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर रीजन विजेता रही, दूसरा मैच जबलपुर सेंट्रल और उज्जैन के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर सेंट्रल विजेता रही, एसएन कॉलेज ग्राउंड पर अंपायर शैलेंद्र सिंह चौहान और विवेक दीक्षित रहे, स्कोरर की भूमिका निखिल वर्मा द्वारा की गई,जिमखाना ग्राउंड पर अम्पायर प्रशांत मालाकार और संदीप रील द्वारा अंपायरिंग की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!