एडिटर/संपादक- तनीश गुप्ता✍️
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष पर केवलराम चौक मे खंडवा पुलिस बैंड द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुति
खंडवा,दिनांक 16 दिसम्बर को जिसे प्रतिवर्ष विजय दिवस के रूप मे मनाया जाता है, इस वर्ष विजय दिवस के साथ माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय मे मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के रूप मे मनाने का निश्चय किया गया है। इस अवसर पर खंडवा पुलिस के तत्वाधान मे जिला खंडवा के केवलराम चौक में खंडवा पुलिस बैंड व सेंट पायस स्कूल के बच्चो द्वारा देशभक्ति के गीतों की विशेष प्रस्तुति बैंड एवं वाद्य यंत्रों द्वारा दी गई। यह प्रस्तुति ना केवल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थी, बल्कि इसने भारतीय सेना के बलिदानों की याद दिलाई एवं युवा पीढ़ी मे उत्साह भरने का काम किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चरणों पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम मे पुलिस बैण्ड प्रस्तुति के दौरान केवलराम चौक खंडवा में महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिलाधीश खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एडीएम खंडवा श्री काशीराम बड़ोले, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी ऑफिसर्स, स्कूली बच्चे व पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक तथा आमजन करीब 700 की संख्या मे उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, जिलाधीश खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह एवं महापौर श्रीमती अमृता यादव द्वारा विजय दिवस के बारे मे विस्तार से लोगों को बताया कि 16 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान के युद्ध मे भारत की ऐतिहासिक जीत हुई थी, जिसमे पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था। पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और माहौल को गर्व व उत्साह से भर दिया। इस प्रस्तुति ने विजय दिवस की भावना को और अधिक गहराई से उजागर किया और देश के प्रति सम्मान का संदेश दिया।कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी द्वारा सभी आगंतुकों का कार्यक्रम मे पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी उपस्थित जनो के द्वारा खड़े होकर बैंड की धुन पर राष्ट्रगान का गायन किया गया।
2,585 2 minutes read