अतुल कुमार कोटवाला उच्च श्रेणी शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर 1100/-₹ की राशि का समर्पण किया
- देपालपुर गौतमपुरा से त्रिलोक न्यूज के रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय मोती तबेला के आदर्श शिक्षक श्री अतुल कुमार कोटवाला ने अपने जन्मदिन पर सेवा भारती द्वारा संचालित जीवन उमंग बालिका अनुसूचित जनजाति छात्रावास बिचोली मरदाना की बालिकाओं के शैक्षणिक विकास एवं भोजन के लिए 1100/-₹ की राशि पेटीएम के माध्यम से जमा की, इस पुनीत कार्य के लिए प्राचार्य श्री दास सर, पूर्व प्राचार्य श्री राजेंद्र मकवानी, श्री मनोज खोपकर, शिक्षा विभाग पेडी के संचालक श्री सोहन लाल परमार, सचिव श्री राजेंद्र कुमार आचार्य, श्री सुभाष पाटीदार, श्री के.के.आर्य, श्री राम गोपाल पोरवाल, श्री संतोष जामलिया, सहित संकुल के समस्त शिक्षकों एवं इष्ट मित्रों ने श्री कोटवाला को जन्मदिन की बधाई दी एवं दीर्घायु होने की