पटवारी विभागीय परीक्षा माह जनवरी 2025 में संभावित
खण्डवा 10 दिसम्बर, 2024 – पटवारी विभागीय परीक्षा आयोजित किये जाने के सबंध में एमपी. ऑनलाइन से परीक्षा तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई थी। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख द्वारा बताया कि वर्तमान में सभी जिलों में राजस्व महाअभियान संचालित होने के कारण पटवारी इस कार्य में व्यस्त होने से विभागीय परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी विभागीय परीक्षा तिथि 15 दिसम्बर को स्थगित करते हुए आगामी माह-जनवरी 2025 में निर्धारित किया जाना संभावित है।
2,525 Less than a minute