हरदीबाजार / कोरबा जिला के सभी राशन कार्ड हितग्राहीयो को निःशुल्क चावल दिया जा रहा है जिसमें सभी कार्डधारी खुशी खुशी चावल लेने के लिए अपने गावों की सोसायटी में अपने बारी का इंतजार कर चावल लेते हैं । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं हितग्राहीयो को निःशुल्क 35 किलो चावल और अंतयोदय कार्ड धारी को 10 किलो चावल मिलता है ।
2,529 Less than a minute