अन्य खबरेधार

शासकीय प्राथमिक विद्यालय सलवा पर दबंगों द्वारा कर रखा अतिक्रमण,

सलवा – दबंगो द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय सलवा में दबंगों द्वारा स्कूल में भी अतिक्रमण कर लिया गया है स्कूल की बाउंड्री वाल को बनाने के लिए गाय भैंस को बाधने के लिए खेत खलियान कर रखा है इसके अलावा पक्के मकान भी बनाये गये दबंगों को कई बार सरपंच , मंत्री और ग्रामीणों के समझा देने के बाद भी अतिक्रमण करता नहीं मान रहा है ऐसी स्थिति में स्कूल बाउंड्री वाल को छती पहुंचा जा रहा है शासन द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने के लिए हजारों रुपए लगा रही है किंतु अतिक्रमण करता है ना तो बाउंड्री बनने देते हैं ना कूड़ा करकट उखेड़ा हटाने को तैयार नही है पूर्व में भी इसकी शिकायत तहसीलदार महोदय को ग्रामीण द्वारा दी गई किंतु दबंगों द्वारा झगड़े पर आतुर होकर मारपीट के लिए के लिए तैयार हैं

ऐसी स्थिति में प्रशासन स्कूल का अतिक्रमण हटाने की ग्रामीण ने मांग की है यदि 8 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण द्वारा मजबुरन चक्का जाम किया जाएगा ग्रामीणों की यह भी मांग है कि स्कूल का सीमांकन करवाकर उसकी जगह चिन्हित की जावे ताकि अतिक्रमण करता कि स्कूल बाउंड्री पर अपना कब्जा नहीं जमा सके ग्रामीण का कहना है कि उच्च अधिकारी इस आवेदन को संज्ञान में लेकर उच्चित करवाई करे अतिक्रमण करता से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को व्यवधान उत्पन्न ना हो पूर्व में एसडीएम को ग्रामीणों द्वारा 22/11/2024 को अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दे चुके हैं किंतु उसका भी कोई असर नहीं दिखा अतिक्रमण करता मुकेश पिता कन्हैयालाल चारण और उसके भाई मुकेश, मां रामूबाई कई सालों से कब्जा कर रखा है इनका कहना है कि हम इसका टैक्स भरते हैं क्या पंचायत को टैक्स लेने का अधिकार है अगर नहीं है तो तत्काल इस अतिक्रमण को हटाया जाए नहीं तो चक्का जाम करेंगे शांतिपूर्वक चक्का जाम किया जाएगा इसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी

ग्रामीणजन वीपी सिंह राठौर, योगेंद्रसिंह राठौर, सरपंच प्रतिनिधि दयाराम आदि लोगों का कहना है कि अतिरिक्त कक्ष जो मंजूर होकर आया है जगह के अभाव में राशि बच्चों को अतिरिक्त कक्ष नहीं होने से बच्चों को बिठाने के लिए बड़ी परेशानी हो रही है हमारे द्वारा भी विभागीय कार्रवाई कि किंतु अतिक्रमण करता को अपनी जगह से नहीं हटाया गया ऐसी स्थिति मे कलेक्टर महोदय इस आवेदन को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए

 

इनका कहना :-

एसडीएम श्रीमती आशा परमार द्वारा पत्रकार को बताया गया इस संबंध में पटवारी को लिखकर दिया है और उसके बावजूद और उनको इस संबंध में लिखूंगी अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाया जाए

आशा परमार एसडीएम सरदारपुर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!