ताज़ा ख़बरें

पूज्य साध्वी जी का बिहार हुआ नागेश्वर तीर्थ में

पूज्य अभय सागर जी की गुणानुवाद सभा आयोजित

 

रिपोर्टर संजय जैन

बड़ौद। श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वीवर्या परम पूज्य रत्न ऋद्धि श्री

जी महाराज साहेब, रत्न वृद्धि श्रीजी महाराज साहेब का विहार श्रावक एवं श्राविकाओं के साथ नागेश्वर तीर्थ की ओर हुआ। ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने

बताया कि प्रथम पढ़ाव गुराड़िया में रहा, जहाँ पर नवकारसी का लाभ अशोक कुमार धन्नालालजी नौलखा द्वारा लिया गया। विहार अगले पड़ाव की ओर

अग्रसर हुआ, जो बरगढ़ी गौशाला अंतर्गत श्री नव-जिन-हेम विहार धाम पंहुचा, जहाँ पर साधर्मीक भक्ति का आयोजन हुआ, जिसका लाभ श्री नागेश्वर पूनम मंडल बड़ौद द्वारा लिया गया। पूज्य श्री नागेश्वर तीर्थ पंहुचे, जहाँ पर परम पूज्य पन्यास प्रवर अभय

सागरजी महाराज साहेब की 38 वीं पुण्यतिथि पर गुणानुवाद सभा को प्रवचन के माध्यम से संबोधित किया। साथही साध्वीवर्या मोक्ष ज्योति श्रीजी महाराज साहेब ने पूज्य अभय सागरजी महाराज के जीवन एवं चारित्र का बखान किया। गुणानुवाद सभा का संपूर्ण

लाभ स्व. श्री विजय प्रकाशजी धींग की पुण्य स्मृति में गौतमचंदजी जंबु कुमारजी धींग परिवार द्वारा लिया गया। नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी सचिव धर्मचंद जैन, गौतमजी धींग, ट्रस्टी बाबुलालजी आंचलिया, प्रसन्नजी लोढ़ा,

संतोष जैन आदि ने गुणानुवाद सभा को संबोधित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!